Aba News

गिरिडीह में प्रदूषण नियंत्रण पर सख्ती: झारखंड विधानसभा समिति ने दी चेतावनी

गिरिडीह के परिसदन भवन में झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की अहम बैठक हुई, जिसमें समिति अध्यक्ष और सारठ विधायक श्री उदय शंकर सिंह ने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा—पर्यावरण के साथ कोई समझौता नहीं चलेगा। खनन, प्रदूषण नियंत्रण, वन और पथ निर्माण विभाग के अफसरों से लेकर विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों तक से पूछताछ की गई कि अब तक क्या काम हुआ है और किस हद तक मानकों का पालन हो रहा है।

समिति ने सभी औद्योगिक इकाइयों को चेताया कि प्रदूषण नियंत्रण के तय मानकों का 100% पालन सुनिश्चित करें, वरना कार्रवाई तय है। बैठक में कई विधायक और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे और स्पष्ट संदेश दिया गया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर अब कागज़ी काम नहीं, बल्कि ज़मीनी असर चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें