आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गिरिडीह के सभी चिकित्सकों द्वारा एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें हमले में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन रखा गया। सभा में HBI IMA गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ. एम.डी. आज़ाद, सचिव डॉ. राजेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. रितेश कुमार सिन्हा, ASI गिरिडीह चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. उत्तम कुमार जालान, सचिव डॉ. विकास लाल सहित कई चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और मेडिकल प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।



