गिरिडीह-धनबाद से सांसद ढुल्लू महतो का बुधवार को भाजपा नेता और जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कांत के बरगंडा स्थित आवास पर सम्मान किया गया। यह सम्मान उन्हें अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के सफल आयोजन की सराहना स्वरूप दिया गया। सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद में व्यस्त कार्यक्रमों के चलते आयोजन में शामिल न हो पाने की बात कही, लेकिन कराटे संघ के पदाधिकारियों से मिलकर आयोजकों को बधाई दी और गिरिडीह में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले इस आयोजन की प्रशंसा की।
इस मौके पर कराटे संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, संरक्षक विजय कुमार सिंह व सचिव उज्जवल कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और गणमान्य लोगों ने सांसद का स्वागत किया। सांसद को शॉल, पुष्पगुच्छ व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल युवाओं को प्रेरित करते हैं, बल्कि गिरिडीह व झारखंड को वैश्विक स्तर पर नई पहचान भी दिलाते हैं। कार्यक्रम में अधिवक्ता जयप्रकाश राय, शिवानी शर्मा, शिवेंद्र सिंह गब्बू और अन्य प्रमुख चेहरे मौजूद रहे।



