Aba News

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ ABVP का विरोध प्रदर्शन, शहीद सैलानियों को दी श्रद्धांजलि

गिरिडीह महाविद्यालय परिसर में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने उन 28 निर्दोष सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्हें आतंकियों ने धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया। जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने इस निर्मम हमले को मानवता पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि आतंकियों ने औरतों और बच्चों के सामने उनके अपनों को गोलियों से छलनी कर दिया—यह न सिर्फ जघन्य अपराध है, बल्कि पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाला कृत्य है।

ABVP कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष प्रो. राजकुमार वर्मा सहित कई छात्र नेता, कार्यकर्ता और विद्यार्थियों ने भाग लिया। विरोध प्रदर्शन के ज़रिए युवाओं ने स्पष्ट संदेश दिया—भारत आतंक के सामने झुकेगा नहीं, बल्कि हर शहीद का हिसाब लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें