गिरिडीह, 23 अप्रैल 2025 — पतंजलि योगपीठ गिरिडीह द्वारा आयोजित पांच दिवसीय युवा योग महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ प्रातः 5:15 बजे दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया और उनकी धर्मपत्नी के साथ स्वामी रामदेव जी के प्रतिनिधि स्वामी कौशल देव व स्वामी विश्व देव ने योगाभ्यास कराया।
शिविर में यौगिक जॉगिंग, प्राणायाम, हास्यासन आदि के साथ-साथ स्वास्थ्य, आयुर्वेद और स्वदेशी जीवनशैली की महत्ता पर बल दिया गया। स्वास्थ्य मंत्र के रूप में रोज दो घंटे योग करने की सलाह दी गई और विभिन्न रोगों के प्राकृतिक उपचार बताए गए। शिविर का संचालन रणधीर कुमार गुप्ता व नवीन कांत सिंह कर रहे हैं, जिसमें सैकड़ों योग साधक शामिल हुए।



