Aba News

गिरिडीह में 10 मई को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारियों को लेकर विभागीय बैठक सम्पन्न

गिरिडीह व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 10 मई, 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए आज विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह, श्री अरविन्द कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में किया गया। सचिव श्री सफदर अली नैयर ने बताया कि अदालत में वन विभाग, उत्पाद विभाग व बैंक संबंधित सुलहनीय मामलों का निपटारा आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस जनहितकारी पहल को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें