Aba News

भाकपा माले का 10वां प्रखंड सम्मेलन सम्पन्न, जनता के हक की लड़ाई तेज़ करने का संकल्प

गावां प्रखंड के पंचायत भवन के सामने भाकपा माले का 10वां प्रखंड सम्मेलन जोश और संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद साथियों को श्रद्धांजलि देकर की गई। सर्वसम्मति से सकलदेव यादव को प्रखंड सचिव चुना गया, साथ ही 27 सदस्यीय नई कमेटी का गठन हुआ। कार्यक्रम में धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में विकास की बुनियादी सुविधाएं आज भी लोगों के लिए सपना बनी हुई हैं। उन्होंने विधायक बाबूलाल मरांडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता से झूठे वादे कर सिर्फ वोट बटोरे गए हैं।

पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार काले कानूनों को थोप रही है और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों से पल्ला झाड़ रही है। सम्मेलन में तय किया गया कि राशन, पेंशन, आवास और शिक्षा जैसे मुद्दों पर भाकपा माले जनआंदोलन तेज़ करेगी। सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, किसान, मजदूर, छात्र और महिलाएं शामिल रहीं, जिन्होंने बदलाव की आवाज़ को बुलंद किया। यह सम्मेलन सिर्फ नेतृत्व का नहीं, बल्कि संघर्ष की नई दिशा तय करने का भी मंच बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें