Aba News

गिरिडीह में साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप का भव्य समापन, नेपाल बना ओवरऑल विजेता

गिरिडीह के सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप का भव्य समापन हुआ। वर्ल्ड फूनाकोशिश शोटोकन कराटे झारखंड के तत्वावधान में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में नेपाल, भारत, भूटान, अफगानिस्तान और मलेशिया की टीमों ने भाग लिया।

 

ओवरऑल विजेता बना नेपाल, जबकि भारत उपविजेता रहा। भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आत्मरक्षा और कराटे की ताकत का दमखम दिखाया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा, सरदार देवेंद्र सिंह चुन्नू, अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।

संघ के संरक्षक देवेंद्र सिंह और अध्यक्ष विजय सिंह ने सभी खिलाड़ियों, कोच और अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि गिरिडीह में कराटे को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन लगातार होते रहेंगे और महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें