गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र स्थित मारवाड़ी मोहल्ले में बीती रात 3 बजे खुशी मार्ट नामक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से फैली आग ने तीन मंजिला इमारत को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए, वहीं इमारत के ऊपरी मंजिलों पर सो रहे दुकानदार के चार परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
हालांकि अब भी एक महिला और एक बच्ची इमारत में फंसी हुई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। कपड़ों की बड़ी मात्रा होने के कारण आग तेजी से फैलती गई। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन आग की लपटें इमारत को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले चुकी हैं।



