गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में 12 वर्षीय साजन कुमार की कुएं में गिरने से मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को दफना दिया था। घटना की सूचना दिल्ली में रह रहे उसके बड़े भाई ने गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार को दी और हत्या की आशंका जताई। एसपी के निर्देश पर रविवार को प्रशासन की निगरानी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यह कार्रवाई बीडीओ मनीष कुमार और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में की गई। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि मामला दुर्घटनावश मौत का है या साजिशन हत्या का।



