नगर थाना क्षेत्र के अरघा घाट नया पुल के पास स्थित कैंपस में दो दिन से खड़ी एक अज्ञात चारपहिया वाहन को लेकर सनसनी फैल गई है। यह कैंपस अरघा घाट निवासी प्रदीप गोप का है, जहां किसी ने रात के समय वाहन को झाड़ियों के पास खड़ा कर दिया था।
पहले प्रदीप गोप ने सोचा कि किसी पड़ोसी ने गाड़ी खड़ी की होगी, लेकिन जब मोहल्लेवालों से पूछताछ के बाद कोई मालिक सामने नहीं आया, तो उन्होंने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। कैंपस मालिक ने बताया कि उनके परिसर में गेट नहीं है और आस-पास के लोग अक्सर वहां वाहन खड़ा करते हैं।



