गिरिडीह: शनिवार को झण्डा मैदान में बंचिंग कटौती के विरोध में प्राथमिक शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षकों ने झारखंड सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी बंचिंग लाभ कटौती आदेश को अविलंब रद्द करने की मांग की। शिक्षकों ने बताया कि 18-19 वर्षों बाद भी उन्हें 7वें वेतनमान के तहत वरीयता के अनुसार निर्धारित वेतन नहीं मिल रहा है,
जिससे वे आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार आदेश वापस नहीं लेती है, तो शिक्षक न्यायालय की शरण लेंगे। बैठक में नवीन कुमार, संजय कुमार, रेखा कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।



