गिरिडीह गावां प्रखंड के गावां ब्लॉग मोड़ पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, जहाँ उनके स्टेचू पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके विचारों और सामाजिक न्याय, समानता व एकता के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को याद किया।
उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को आज भी प्रेरणादायक बताया। वक्ताओं ने समाज में समानता और बंधुत्व के मूल्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति प्रखंड अध्यक्ष सुरेश दास सहित कई संगठनों के पदाधिकारी और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



