गिरिडीह ग्राम पंचायत पिहरा पश्चिमी में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिसमें बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पंचायत सचिवालय में “डॉ. बी.आर. अंबेडकर पंचायत ज्ञान केंद्र” नामक पुस्तकालय का उद्घाटन पंचायत प्रमुख अमित कुमार द्वारा किया गया,
जिसमें कंप्यूटर सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं। अमित कुमार ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर के योगदानों को याद करते हुए शिक्षा को सर्वोपरि बताया और सभी को पुस्तकालय से लाभ उठाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही और कई लोगों ने पुस्तक दान कर ज्ञान केंद्र को समृद्ध करने में योगदान दिया।



