गिरिडीह पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड रांची के आदेश पर “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन 16 अप्रैल 2025 को गिरिडीह जिला में किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे नगर भवन (टाउन हॉल) गिरिडीह, डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर, आँरा पंचायत भवन (बगोदर-सरिया) और धनवार थाना परिसर (खोरीमहुआ) में आयोजित होगा।आम नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगे, जिनका निवारण मौके पर ही अथवा निश्चित समयावधि में किया जाएगा। गिरिडीह पुलिस ने सभी जिलावासियों से अधिक संख्या में भाग लेने और इस सूचना को प्रसारित करने की अपील की है। शिकायतें मोबाइल नंबर 9241891347 या ईमेल jansikayat&giridih@jhpolice-gov-in पर भी भेजी जा सकती हैं।



