गिरिडीह के बोरो क्षेत्र में Om Vaishnavi Nursing Home ने अब हड्डी, जोड़, रीढ़ व नस रोगों के इलाज के लिए अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। यहां अनुभवी अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रावण कुमार (M.B.B.S., DNB Ortho) अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जो पूर्व में महाराष्ट्र के GMC मिरज और KGH रेलवे अस्पताल, चित्तरंजन में कार्यरत रह चुके हैं।
अस्पताल में 24×7 आपातकालीन सुविधा व अत्याधुनिक तकनीकों से इलाज की सुविधा उपलब्ध है। उद्घाटन समारोह में उर्मिला देवी ने फीता काटकर शुभारंभ किया, जिसमें राकेश बरनवाल, लखन लाल बरनवाल, दिलीप झा, राहुल बर्मन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



