गिरिडीह में अंबेडकर जयंती के अवसर पर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने जिलावासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा साहेब भारत रत्न, संविधान निर्माता, विधि विशेषज्ञ, समाज सुधारक और एक महान क्रांतिकारी थे,जिन्होंने समाज के सभी वर्गों को समान अवसर दिलाने हेतु ऐतिहासिक योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि आज हम सभी बाबा साहेब की 134वीं जयंती मना रहे हैं, और यह अवसर हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज को जोड़ने तथा एक-दूसरे की मदद करने की प्रेरणा देता है। उपायुक्त ने विशेष रूप से महिलाओं और बेटियों की शिक्षा एवं उत्थान के लिए मिलकर कार्य करने की बात कही।उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब के विचार और सिद्धांत आज भी समाज को दिशा दिखाने का कार्य करते हैं, और उनके बताए मार्ग पर चलकर हम एक आदर्श और समावेशी राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।



