गिरिडीह के बरगंडा स्थित साइंस वर्ल्ड में टैलेंट सर्च प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया, जिसमें टैलेंट सर्च परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्लस टू हाई स्कूल गिरिडीह के प्राचार्य मनोज सर और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय स्तर के करियर काउंसलर सुमन गुप्ता ने करियर मार्गदर्शन दिया, जबकि संस्थान के विशेषज्ञ शिक्षकों ने विषयों की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्कॉलरशिप कार्ड प्रदान किए गए और अभिभावकों ने इस पहल की प्रशंसा की।



