गिरिडीह के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में रविवार को खालसा पंथ की 326वीं स्थापना व वैशाखी पर्व को लेकर भव्य आयोजन किया गया। सजे-धजे गुरुद्वारे में देहरादून से आए भाई हरप्रीत सिंह और उनकी टीम ने शबद कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। 7 अप्रैल से चल रहे सहज पाठ का समापन भी इसी दिन हुआ।
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और शिरोपा पाकर सम्मानित हुए। इस अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सिख समाज के साथ अन्य समुदायों के लोग भी सम्मिलित हुए।



