गिरिडीह: मैथिली विकास मंच गिरिडीह का वार्षिक सम्मेलन रविवार को विद्यापति पर्व समारोह के रूप में अरगाघाट स्थित श्रम कल्याण केंद्र में भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पी.एन. झा ने की, जबकि संचालन विंध्यनाथ जी ने किया।
समारोह में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश यादव, अभिनेता मोहम्मद जीशान कादरी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। महाकवि विद्यापति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, और मंच के सचिव डॉ. पितांबर झा ने प्रतिवेदन पेश किया। इस अवसर पर संस्था के विद्वानों ने मैथिली भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला। देर रात तक चले रंगारंग कार्यक्रम में संस्थापक संरक्षक रामलला रुद्रकांत लाल दास सहित कई विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया।



