Aba News

गिरिडीह: 12 वर्षीय छात्र सत्यम कुमार तिवारी 6 दिनों से लापता, परिजनों ने प्रशासन से मदद की लगाई गुहार

गिरिडीह जिले के सिहोडीह निवासी 12 वर्षीय सत्यम कुमार तिवारी, जो सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में कक्षा पांचवीं का छात्र है, विगत 6 दिनों से लापता है। परिजनों के अनुसार, वार्षिक परीक्षा के अंक प्रमाण पत्र स्कूल में नही दिया गया उस बात को लेकर मां और बेटे के बीच हुई बातचीत के बाद सत्यम घर से अचानक गायब हो गया। उसकी मां कलावती देवी उर्फ मुन्नी ने बताया कि वह शिक्षकों से बात करने का आश्वासन देकर स्नान करने गई थीं,

उसी दौरान सत्यम घर छोड़कर चला गया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर गिरिडीह मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। परिवार काफी परेशान है और प्रशासन से बच्चे की शीघ्र बरामदगी की मांग कर रहा है। यदि किसी को सत्यम के बारे में कोई जानकारी हो तो 6206768684 पर संपर्क करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें