गिरिडीह के गांवा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप शंकर फ्यूल पेट्रोल पंप का उद्घाटन पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ संपन्न हुआ, जिसमें कुंवार पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप प्रमुख नेहा कुमारी, जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
ग्रामीणों ने पेट्रोल पंप की स्थापना से राहत की सांस ली, क्योंकि अब सिंचाई कार्यों हेतु डीजल उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और लागत दोनों की बचत होगी।



