गिरिडीह स्थित B.N. Saha DAV Public School Junior Wing में सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले विद्यालय परिवार ने आध्यात्मिक माहौल में विशेष हवन समारोह का आयोजन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और शिक्षण स्टाफ ने इस पवित्र यज्ञ में भाग लेकर वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ छात्रों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।
हवन के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा और संस्कारों का संचार हुआ, जिससे छात्रों में नई ऊर्जा का संचार हो सके। इस मौके पर प्रधानाचार्य महोदय ने सभी को नए शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएँ दीं और शिक्षकों से विद्यार्थियों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान देने की अपील की। शिक्षा और आध्यात्मिकता के इस संगम ने विद्यालय में एक सकारात्मक शुरुआत का संदेश दिया।



