गिरिडीह: अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय गिरिडीह द्वारा रामनवमी पूजा अखाड़ा के संचालन के लिए मोदी धर्मशाला में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अश्विनी भदानी ने की। इस बैठक में अखाड़ा के संचालन की रूपरेखा तैयार की गई और आयोजन की सभी आवश्यक योजनाओं पर चर्चा की गई। गिरिडीह नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों अखाड़ा समिति सदस्य इस बैठक में शामिल हुए और अपने विचार साझा किए।
राकेश मोदी ने बताया कि सभी अखाड़ा समितियों के लिए मेडिकल व्यवस्थाएं भी की गई हैं। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रामनवमी पूजा अखाड़े का आयोजन पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, मंत्री डब्लू रवानी, नगर महामंत्री उदय चन्द्रवंशी, हिन्दू हेल्पलाइन के अध्यक्ष राम गुप्ता, और राष्ट्रीय बजरंग दल के अन्य महत्वपूर्ण सदस्य भी उपस्थित थे।



