Aba News

नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्ति में डूबा नगर

गिरिडीह चैत्र नवरात्रि के तृतीय दिन माँ चन्द्रघण्टा की पूजा-अर्चना के साथ पूरा नगर भक्तिरस में डूब गया। विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और माता के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु ने बताया कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में पूरे नौ दिनों तक माँ भवानी की आराधना की जाती है, साथ ही भगवान सूर्य की उपासना का भी विशेष महत्व है। नवमी के दिन भगवान राम का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। गिरीडीह नगर के सभी सनातन धर्मावलंबियों को नवरात्रि और रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह पर्व सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता का प्रतीक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें