गिरिडीह गांवा थाना क्षेत्र के ग्राम चिहुटिया में सोमवार को एक पागल कुत्ते ने सत्यम कुमार पिता शंकर चौधरी, करिश्मा कुमारी पिता सिकंदर यादव, परिधि कुमारी पिता जागेश्वर यादव और दरबारी चौधरी पिता दुखी चौधरी सहित चार बच्चों और एक वृद्ध व्यक्ति को काट लिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी को गांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां समुचित व्यवस्था नहीं मिलने पर जिला सचिव माले नेता अशोक मिस्त्री ने सीएचसी प्रशासन पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि इमरजेंसी सेवा के बावजूद सिर्फ बच्चों को सुई लगाई गई, जबकि अन्य को बाहर से दवा खरीदने के लिए कहा गया। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की।



