Aba News

गिरिडीह में ईद की रौनक, नमाजियों से गुलजार हुआ ईदगाह

गिरिडीह में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही बरवाडीह ईदगाह में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने खुदा की इबादत कर देश-समाज की खुशहाली की दुआ मांगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा, एसडीएम श्रीकांत बिस्पुते, डीएसपी नीलम कुजूर समेत पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं, शहर में ट्रैफिक को नियंत्रित रखने के लिए रूट डायवर्ट भी किया गया।

ईद के मौके पर लोगों ने बताया कि यह उनका सबसे बड़ा त्योहार है, जिसे एक माह के रोजे के बाद पूरे उल्लास के साथ मनाया जाता है। परिवारों में सेवइयां, लच्छा और खास पकवान बने, वहीं गरीबों को दान देकर पर्व की खुशियां साझा की गईं। नमाज के बाद लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते नजर आए, जिससे पूरे शहर में भाईचारे और सौहार्द्र का माहौल देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें