गिरिडीह ईद और रामनवमी के त्यौहार पर गिरिडीह के बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे जाम की समस्या ने लोगों की रफ्तार थाम दी। हालात बिगड़ते देख डीएसपी नीरज कुमार सिंह और डीएसपी कौसर अली खुद सड़क पर उतर आए और दुकानदारों व ग्राहकों से संवाद कर जाम को काबू में किया। दोनों अधिकारियों ने जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती कर यह सुनिश्चित किया कि लोग शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से खरीदारी कर सकें। डीएसपी कौसर अली ने कहा, “हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और जाम से राहत है।”



