गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर हुए अशोक भदानी हत्याकांड के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने देर रात गिरिडीह-डुमरी रोड को जाम कर दिया। मृतक के बेटे सुबोध भदानी समेत आक्रोशित लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर नारेबाजी की और पुलिस-प्रशासन पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि शहर के होटल कावेरी के मालिक शिव कुमार भदानी और उनका बेटा कुलदीप भदानी हत्या की साजिश में शामिल हैं,
लेकिन पुलिस अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम महतो और एसआई राहुल सिंह मौके पर पहुँचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे फिर से सड़क पर उतर सकते हैं।



