Aba News

गावां थाना क्षेत्र में दबंगई: मारपीट, जातिसूचक गालियां और आगजनी का आरोप

गिरिडीह: गावां थाना क्षेत्र के पिहरा कुरवातरी निवासी रामचंद्र दास ने कुछ लोगों पर उनके घर आकर जातिसूचक गालियां देने और जानवरों के छप्पर में आग लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि गुरुवार को जब वह अपने मित्र को छोड़कर लौट रहे थे, तब रास्ते में बलदेव यादव, अशोक यादव, मुन्ना यादव समेत अन्य लोगों ने लाठी, रॉड, फरसा और पत्थरों से लैस होकर उन पर हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे, लेकिन हमलावर पीछा करते हुए वहां भी आ धमके। डर के कारण उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन आरोपियों ने गालियां देते हुए दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। जब वह सफल नहीं हुए, तो गुस्से में आकर जानवरों के छप्पर में आग लगा दी, जिससे बड़ी मुश्किल से पशुओं की जान बचाई गई।

 

रामचंद्र दास ने गावां थाना में लिखित शिकायत देकर मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूसरी ओर, आरोपियों ने भी पुलिस में आवेदन देकर अपने पक्ष से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें