गिरिडीह स्टेडियम में खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा संचालित आवासीय बालक फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में छह रिक्त स्थानों के लिए चयन ट्रायल आयोजित किया गया। इस ट्रायल में झारखंड भर से करीब 100 युवा फुटबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता और तकनीकी कौशल की गहन जांच की गई, जिसमें लंबाई-वजन मापन, वर्टिकल जंप, फ्लाइंग स्टार्ट, मेडिसिन बॉल थ्रो, सटल रन और 800 मीटर दौड़ जैसे कई परीक्षण शामिल थे। फुटबॉल-केंद्रित टेस्ट में किकिंग एक्यूरेसी, बॉल जग्लिंग और स्पीड रनिंग विद बॉल जैसी गतिविधियों के माध्यम से खिलाड़ियों की क्षमता परखी गई।
इस चयन ट्रायल का संचालन जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बरला और झारखंड फुटबॉल संघ के सचिव गुलाम रब्बानी की देखरेख में किया गया, जिससे पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रही। चयनित खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाएं और विशेषज्ञ कोचिंग प्रदान की जाएगी, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना भविष्य संवार सकें। जिला खेल कार्यालय, गिरिडीह एवं झारखंड सरकार प्रदेश में खेल संस्कृति को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे युवा खिलाड़ियों को उचित मंच और अवसर मिल सके।



