बिरनी प्रखंड के डबरसैनी-जोरासाख मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तीखी मोड़ पर तेज रफ्तार में गाड़ी मोड़ने के दौरान हुआ, जिससे बचने की कोशिश में हाइवा सड़क किनारे नाली में जा गिरा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, घायलों की पहचान जमुआ प्रखंड के पंदनाटांड़ निवासी नरेश कुमार, अप्रैल कुमार और लक्ष्मण राय के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर नशे की हालत में थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



