समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्रीमती स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (DLCC) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में नाबार्ड, पीएमईजीपी, किसान क्रेडिट कार्ड, स्टैंड अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और एनपीए से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। उप विकास आयुक्त ने विशेष रूप से डेयरी, मत्स्य पालन, बकरी पालन और पशुपालन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके।
बैठक में बैंकिंग सेक्टर की उपलब्धियों और चुनौतियों पर भी चर्चा हुई, जिसमें वार्षिक ऋण योजना की तीसरी तिमाही की समीक्षा की गई। सभी बैंकों को उनके निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए गए। किसान क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति पर भी चर्चा हुई और किसानों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। एलडीएम को निर्देश दिया गया कि वे बैंकों की उप-समिति की बैठक कर जमा साख में सुधार लाने की कार्ययोजना बनाएं। स्वयं सहायता समूहों की क्रेडिट लिकेज की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि प्रत्येक बैंक सप्ताह में एक दिन इन समूहों के लिए समर्पित करे, ताकि ऋण प्रक्रिया को सुचारू बनाया जा सके।



