गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के केंदुआ गांव में जिप सदस्या साजदा खातून ने मंगलवार को नाली निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। नारियल फोड़कर शुभारंभ किए गए इस प्रोजेक्ट के तहत 100 मीटर लंबी नाली का निर्माण ढक्कन सहित किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 8 लाख रुपये है। शिलान्यास के मौके पर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने जिप सदस्या को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान साजदा खातून ने संवेदक को निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी। कार्यक्रम में जिप प्रतिनिधि इकरामुल अंसारी, समाजसेवी सलीम अंसारी, मुखिया सहदेव यादव, उप मुखिया मो. सिराज अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, अर्जुन यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।



