Aba News

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक: हिन्दू नववर्ष, रामनवमी और हनुमान जयंती की तैयारियों पर मंथन

गिरिडीह के नगर विश्वनाथ मंदिर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक आयोजित हुई, जिसमें आगामी हिंदू नववर्ष, रामनवमी और हनुमान जयंती की तैयारियों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचम्बा में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और शहर के प्रमुख मार्गों पर भगवा ध्वज लहराए जाएंगे। रामनवमी के अवसर पर बड़ा चौक पर मंच स्थापित कर अखाड़ा समितियों को सम्मानित किया जाएगा।

इस बैठक में रांची में आयोजित प्रांतीय बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की प्रांत कार्यसमिति में सदस्य बने श्री अश्विनी भदानी को भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट फोरम के प्रांत उपाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, महामंत्री सीताराम, मंत्री डब्लू रवानी, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें