गिरिडीह के शास्त्रीनगर स्थित हनुमान मंदिर में सोमवार देर शाम चैती छठ पूजा की तैयारियों को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से पंकज कुमार को अध्यक्ष और मृणाल सिन्हा को सचिव चुना गया। इसके अलावा, दिव्यांस सिन्हा को कोषाध्यक्ष और सत्या यादव को महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में करण देव, आशीष वर्मा, अरुण, मुकेश, नंदन कुमार समेत कई अन्य सदस्यों को शामिल किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि चैती छठ पूजा और रामनवमी को इस बार भव्य तरीके से मनाया जाएगा। शास्त्रीनगर छठ घाट की साफ-सफाई और आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आयोजन को सफल बनाने के लिए संजय कुमार सिन्हा, रंजय बरदियार, रंजीत सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



