गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के शाखाबरा पंचायत अंतर्गत गरयडीह गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही उजागर हुई है। खेत में चर रही एक भैंस बिजली की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित परिवार की महिला, कलिया देवी, ने भरकट्टा ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि भैंस खेत में गई थी और वहां खुले बिजली तारों की चपेट में आकर उसकी जान चली गई।
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब बिजली विभाग इस तरह की घटनाओं पर संज्ञान लेगा? अगर इस हादसे में किसी इंसान की जान चली जाती, तो क्या विभाग की मथापेची तय नहीं थी? प्रशासन की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश है और वे उचित मुआवजे व दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



