गांवॉ : वन विभाग की टीम ने बरमसिया जंगल से जंगली साल की लकड़ी जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांवॉ वन क्षेत्र के बरमसीया जंगल में अवैध जंगली लकड़ी कटाई की जा रही थी । इस बाबत गांवॉ वन विभाग के प्रभारी वनपाल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि हमे गुप्त सूचना मिली थी कि इंट भट्टा में खपाने हेतु जंगली साल की लकड़ी काटा गया है , उसके बाद हमने अपने टीम के साथ बरमसिया जंगल में छापेमारी की जहाँ से जंगल से काटे गए साल की लकड़ी को जब्त किया और उस लकड़ी को गांवॉ वन परिसर ले आए।
वहीँ मौके पर कोई नहीं मिला लेकिन छानबीन जारी है इस कार्य में जुड़े लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जंगल काटने वाले को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं है ऐसे लोगों के खिलाफ वन अधिनियम तहत ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी अभियान में गांवॉ वन क्षेत्र के प्रभारी वन पाल राजेंद्र प्रसाद, के साथ हीरालाल पंडित, जिलाजीत कुमार, सुरेश महतो मौजूद थे।



