Aba News

दिल्ली की सामाजिक संस्था का ओडिशा में दिव्यांगों के लिए बड़ा कदम

दिल्ली की प्रमुख समाजसेवी संस्था तरुण मित्र परिषद ने मंगलपुर, पीपली (ओडिशा) में दिव्यांग कैंप का आयोजन किया, जहां 65 दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग, ऑर्थोशूज, बैसाखी और अन्य सहायक उपकरण तैयार किए गए। दुर्गादासपुर ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित इस कैंप का उद्घाटन विधायक आश्रित कुमार पट्टनायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, जबकि सरपंच विभूति भूषण नाथ ने इसकी अध्यक्षता की।

एन.सी. जैन मैमोरियल जीवन विज्ञान ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित इस 56वें दिव्यांग कैंप में 31 बुजुर्गों को श्रवण यंत्र भी प्रदान किए जाएंगे। सभी उपकरण दिल्ली में तैयार कर 25 मार्च को वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर परिषद के महासचिव अशोक जैन ने जैनम फाउंडेशन और अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, जिनकी बदौलत यह आयोजन सफल हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें