गिरिडीह : कॉलेज के समीप हरिचक में जिला क्षत्रीय कल्याण समाज द्वारा निर्माणाधीन धर्मशाला के पहले तल की ढलाई कार्य का शुभारंभ रविवार सुबह 10 बजे किया गया। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में यह कार्य पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस खास मौके पर होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया, जहां समाज के लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाई दी।
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से धर्मशाला निर्माण की योजना चल रही थी, और आज इस कार्य की शुरुआत होने से समाज में उत्साह है। निर्माण कार्य में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया और लक्ष्य रखा गया है कि जुलाई तक तीसरे तल का ढलाई कार्य पूरा कर लिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में खानपान की भी विशेष व्यवस्था की गई, जिसमें सभी ने आनंद उठाया।



