गिरिडीह : जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के दोमहन गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां ईंट गिराकर लौट रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक, पहाड़पुर निवासी 18 वर्षीय रविंद्र सिंह, टेलर के नीचे दब गया। सूचना मिलते ही तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना ने क्षेत्र में संचालित चिमनी ईंट भट्टों की अनियमितताओं को फिर से उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन भट्टों में नाबालिग बच्चों से काम करवाया जाता है और कम पैसों में नौसिखिए चालकों से ट्रैक्टर चलवाया जाता है, जिससे आए दिन ऐसे हादसे होते हैं। बावजूद इसके, प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस हादसे ने प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



