गिरिडीह : श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय में IQAC के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन हुआ, जहां संघर्षशील महिलाओं को सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. मधुश्री सेन सान्याल की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. शीला वर्मा और विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रमिला मेहरा रहीं।
नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए छात्राओं ने प्रेरक प्रस्तुतियाँ दीं—कविता पाठ, नृत्य, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन और कला प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं के योगदान को सराहा गया। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रेणुका साहु ने किया। इस आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षकगण, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



