गिरिडीह : होली के त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के लिए नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने की, जिसमें शहर के गणमान्य लोग और प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए। होलिका दहन और होली के दिन पुलिसबल की तैनाती की मांग के साथ हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने की अपील की गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस बार होली और रमजान के दूसरे जुम्मे का संयोग है, ऐसे में पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी और लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की।



