गिरिडीह : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाहरणालय प्रांगण में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महिला अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली नारी शक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की अपील की गई।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और महिला सुरक्षा व उत्थान पर जोर दिया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ, जबकि इंडियन आइडल फेम रजत आनंद की प्रस्तुति और बच्चियों के गीतों ने समां बांध दिया। साथ ही, जिले की मैट्रिक परीक्षा की टॉप 5 छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन और समाजसेवा में अहम भूमिका निभा रही हैं। सेविका सविता कुमारी की प्रेरणादायक कहानी ने सभी को भावुक कर दिया, जिन्होंने संघर्ष कर अपने बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाया और खुद को सशक्त किया। इस सम्मान समारोह ने साबित कर दिया कि महिलाओं की ताकत केवल परिवार तक सीमित नहीं, बल्कि वे समाज के हर क्षेत्र में बदलाव की वाहक हैं।



