गिरिडीह जिले के जमुआ में शुक्रवार रात किराना व्यवसायी मनोज साव के घर पर 6 नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल दिया। शटर तोड़कर घुसे बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लिया और हथियार के दम पर करीब 30 मिनट तक लूटपाट की। अपराधी 8 लाख रुपये नकद और 12 लाख के जेवर लूटकर फरार हो गए।
रात करीब 2 बजे हुई इस वारदात में अपराधियों ने देसी कट्टा और लोहे की रॉड से धमकाकर घर में उत्पात मचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।



