गिरिडीह : जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की आम सभा आज श्री श्याम भवन में आयोजित हुई, जहां व्यापारियों को वित्तीय योजनाओं और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। महासचिव प्रमोद कुमार ने पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, वहीं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने गिरिडीह में रेल सेवाओं के विस्तार के प्रयासों की जानकारी दी।
एचडीएफसी बैंक ने व्यापारिक ऋण योजनाओं की जानकारी दी, जबकि आईटी विशेषज्ञ मनोज मिश्रा ने साइबर अपराध से बचाव के उपाय साझा किए। इस दौरान फेडरेशन और चेंबर को सशक्त बनाने पर भी विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम में गिरिडीह के उपायुक्त, प्रमंडलीय वन पदाधिकारी और अनुमंडल दंडाधिकारी सहित करीब 150 सदस्य उपस्थित रहे। अंत में स्वरुचि भोज के साथ सभा संपन्न हुई।



