गिरिडीह जिले के उदनाबाद पंचायत के भोरंडीहा गांव में स्थित अतिबिर इंडस्ट्रीज फैक्ट्री पर जीएसटी विभाग की टीम ने आज बड़ी छापेमारी की। रांची से आई आठ अधिकारियों की टीम पिछले चार घंटे से फैक्ट्री के अंदर मौजूद है और स्टाफ व मैनेजमेंट से गहन पूछताछ कर रही है।
जीएसटी टीम की अचानक हुई इस कार्रवाई से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, वित्तीय अनियमितताओं और टैक्स चोरी के संदेह में यह रेड की गई है। हालांकि, अधिकारियों ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।



