गिरिडीह : जिले के गांवा थाना क्षेत्र के मलहेत गांव में बुधवार को एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं। सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गांवा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में तीन को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि सभी बिरने पंचायत के ककमारी से गांवा बाजार जा रहे थे, जब ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।



