गिरिडीह : जिले के पचंबा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला चिता देवी के साथ हुई चैन स्नैचिंग का है। जानकारी के अनुसार, 5 मार्च 2025 को दोपहर करीब 4:25 बजे चिता देवी अपने घर के बाहर बैठी थीं, तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़िता ने पचंबा थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि अपराधियों की जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाए और उनकी चेन वापस दिलाने में मदद की जाए। इस वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



