गिरिडीह : जैक मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच तेज़ हो गई है। कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह पुलिस दल के साथ गिरिडीह पहुंचे और एसआईटी के साथ अहम बैठक की। जांच के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में हुई चूक, बिजली गुल होने की वजह और प्रश्न पत्रों की निगरानी में लापरवाही के सवालों पर चर्चा हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक, कोषागार पदाधिकारी, तिसरी बीडीओ, परीक्षा केंद्र के तत्कालीन प्रभारी, स्ट्रांग रूम में तैनात शिक्षकों और पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जाएगी। कोडरमा पुलिस जल्द ही इस मामले में कई बड़े खुलासे कर सकती है!



